scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवाणिज्य मंत्रालय को उम्मीद, आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ेगा मोटे अनाज का निर्यात

वाणिज्य मंत्रालय को उम्मीद, आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ेगा मोटे अनाज का निर्यात

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक मोटे अनाज (मिलेट) की बढ़ती मांग के कारण आने वाले वर्षों में भारत से इसके निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

इस समय भारत दुनिया में मोटे अनाज का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक है। भारत ने 2020-21 में 2.7 करोड़ डॉलर मूल्य के मोटे अनाज का निर्यात किया था, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 2.85 करोड़ डॉलर था।

मोटे अनाज के प्रमुख निर्यातक अमेरिका, रूस, यूक्रेन, भारत, चीन, नीदरलैंड, फ्रांस, पोलैंड और अर्जेंटीना हैं। इसका वैश्विक निर्यात 2020 में 46.63 करोड़ डॉलर था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर पोषक-अनाज की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और वाणिज्य विभाग को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में मोटे अनाज का निर्यात तेजी से बढ़ेगा।

बयान में कहा गया कि भारतीय निर्यातक विदेश में तेजी से नए बाजार की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें सरकार की अनुकूल नीतियों का लाभ मिल रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments