मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 74.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.65 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.57 प्रति डॉलर तक गया। इसने 74.80 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 74.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सोमवार को मुद्रा बाजार बंद रहा था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95.63 पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में व्यापक मजबूती के बीच रुपये में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत रुख को तेजी से सामान्य करने की संभावना के बीच अमेरिका में बांड पर प्रतिफल बढ़ा है जिससे डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ।’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रिजर्व बैंक की मजत्वपूर्ण नीतिगत समीक्षा से पहले रुपया सीमित दायरे में रहा। ऐसा माना जारहा है कि रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो दर में बढ़ोतरी कर सकता है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.