पोर्ट ब्लेयर, आठ फरवरी (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,925 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में अभी कोविड के 192 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अधिकारी ने कहा कि अब तक 6,05,352 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है और उनमें से 3,00,826 को दोनों खुराक दी गई है। इस बीच साउथ अंडमान जिला प्रशासन ने आज एक आदेश जारी करते हुए कोविड प्रतिबंधों में ढील दी।
आदेश के अनुसार रात्रि कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है और कोविड प्रोटोकॉल के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है।
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.