नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के लिए नए सिरे से आवेदन मंगा रही है जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के निवासी वकीलों को पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा मुहैया कराया जाएगा।
दिल्ली के विधि मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि योजना के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 17 फरवरी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के विधि समुदाय के लिए एक और अच्छी खबर। दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के लिए एक बार फिर आवेदन आमंत्रित कर रही है। मैं सभी योग्य वकीलों से 17 फरवरी 2022 से पहले आवेदन करने का अनुरोध करता हूं।’’
योग्य वकील आठ फरवरी को सुबह 12 बजे से 17 फरवरी को रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं।
भाषा गोला नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.