scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहिजाब विवाद: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्कूल, कॉलेजों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया

हिजाब विवाद: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्कूल, कॉलेजों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया

Text Size:

बेंगलुरु, आठ फरवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को ‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के मद्देनजर राज्य में अगले तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की।

बोम्मई ने सभी से शांति की भी अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधन के साथ ही कर्नाटक के सभी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने सभी उच्च विद्यालयों और कॉलेज को अगले तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सभी पक्षों से सहयोग का आग्रह है।”

‘हिजाब’ के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के कारण राज्य के उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट और अन्य भागों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में तनाव बढ़ने के चलते पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

वहीं, कर्नाटक उच्च न्यायालय उडुपी स्थित एक महाविद्यालय में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के खिलाफ पांच छात्राओं द्वारा दायर एक याचिका पर आज सुनवाई कर रहा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments