scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेश'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन

‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत’’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता एवं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रवीण कुमार सोबती का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

अभिनेता ने सोमवार देर रात को दिल्ली में अशोक विहार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, बेटी, दो छोटे भाई और एक बहन है।

प्रवीण कुमार के एक रिश्तेदार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन्हें छाती में संक्रमण की समस्या थी। सोमवार की रात को जब उन्हें बेचैनी होने लगी, तो हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया। हृदय गति रुक जाने के कारण रात सवा दस बजे से साढ़े दस बजे के बीच उनका निधन हो गया।’’

प्रवीण कुमार 20 साल की उम्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भर्ती हुए थे। जहां पहली बार उनके एथलेटिक कौशल के लिए उनकी सराहना की गयी।

इसके बाद प्रवीण ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं में हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया और एशियाई खेलों में चार पदक भी जीते। प्रवीण ने 1966 और 1970 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने 1966 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हैमर थ्रो में रजत पदक भी जीता था।

निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत’’ में भीम के किरदार से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली। ‘‘महाभारत’’ 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था।

प्रवीण कुमार ने ‘युद्ध’, ‘अधिकार’, ‘हुकूमत’, ‘शहंशाह’, ‘घायल’ और ‘आज का अर्जुन’ समेत करीब 50 फिल्मों में काम भी किया था।

उन्होंने 2013 में राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। प्रवीण कुमार ने आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार महेंद्र नागपाल से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2014 में वह भाजपा में शामिल हो गए।

बीएसएफ के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी है।

बीएसएफ ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के महानिदेशक और सभी रैंकों के अधिकारियों ने पूर्व डिप्टी कमांडेंट, अर्जुन पुरस्कार विजेता, दो बार के ओलंपियन प्रवीण कुमार सोबती के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।’’

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments