scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में ओपीडी सेवा बहाल की गई

ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में ओपीडी सेवा बहाल की गई

Text Size:

नोएडा (उप्र), आठ फरवरी(भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोविड-19 महामारी की वजह से बंद की गई सामान्य ओपीडी सेवा मंगलवार से बहाल कर दी गई। अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त)डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस समय कोविड-19 के केवल तीन मरीज भर्ती हैं। डॉ.गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से आम मरीजों के लिए ओपीडी समेत अन्य बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है, इससे करीब 2000 मरीजों को रोजाना लाभ होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते आठ जनवरी से जिम्स अस्पताल में सामान्य ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी और चिकित्सक केवल ई-संजीवनी पोर्टल से परामर्श दे रहे थे। इस बीच, एक विज्ञप्ति के मुताबिक नोएडा के सेक्टर- 30 स्थित बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान के निदेशक पद पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बाल हड्डी रोग विभाग के प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह को नियुक्त किया गया है। वह अगले दो दिन में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह पद करीब छह महीने से खाली था और डॉ. ज्योत्सना मदान कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। भाषा सं.

धीरजधीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments