नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सोमवार को रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
संसद45 अभिभाषण लीड मोदी लोस
‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर’’ बन गई है कांग्रेस : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि विभाजनकारी मानसिकता एवं ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति अपनाकर विपक्षी पार्टी ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर’’ बन गई है।
संसद44 बजट चर्चा कांग्रेस लोस
जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के साथ ‘महाविश्वासघात’ है बजट: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश केंद्रीय बजट को देश की जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के साथ ‘महाविश्वासघात’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि इसमें बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और कई अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रादे112 महाराष्ट्र लता लीड अस्थियां
लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं
मुंबई, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल अंतिम संस्कार किया गया था।
चुनाव7 चुनाव उप्र लीड मोदी
उत्तर प्रदेश की सरकार बदली तो पूरे होंगे गुंडों के सपने : मोदी
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में खुद जेल गए अपराधी उत्तर प्रदेश की जनता से हिसाब चुकता करने के लिए कई सालों से अगले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और अगर चुनाव बाद राज्य की सरकार बदली तो गुंडों के सपने पूरे हो जाएंगे।
प्रादे45 चुनाव उप्र अखिलेश
भाजपा को अपना नाम बदलकर ‘भाझपा’ कर लेना चाहिए : अखिलेश
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोल रहा है इसलिए भाजपा को अपना नाम बदलकर ‘भाझपा’ कर लेना चाहिए।
प्रादे74 चुनाव उत्तराखंड केजरीवाल
केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए जारी किया 10 सूत्री एजेंडा
देहरादून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का 10 सूत्री एजेंडा सामने रखते हुए विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा सभी को नि:शुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया।
दि17 जेएनयू दूसरीलीड कुलपति नियुक्ति
शांतिश्री पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति नियुक्त की गईं
नयी दिल्ली, शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पहली महिला कुलपति होंगी, शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें सोमवार को इस शीर्ष पद पर नियुक्त किया।
प्रादे103 गहलोत लीड रीट
राजस्थान सरकार ने ‘रीट लेवल-2’ परीक्षा निरस्त की : गहलोत
जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि यह परीक्षा अब नए सिरे से होगी।
दि38 न्यायालय सुपरटेक
नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते में शुरू करें :उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अधिकारियों को रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के नोएडा में एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया।
दि35 डीसीजीआई लीड स्पूतनिक लाइट
डीसीजीआई ने आपात इस्तेमाल के लिए कोविड रोधी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने सोमवार को कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में आपात स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए एकल खुराक वाले कोविड रोधी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ को मंजूरी दे दी है।
संसद13 रास शाह ओवैसी
शाह ने ओवैसी से बुलेट प्रूफ गाड़ी और जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का किया आग्रह
नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो सुरक्षा मुहैया करायी गयी है, उसे वह तत्काल स्वीकार कर लें।
दि28 ईडी पंजाब मुख्यमंत्री भांजा
चन्नी के भांजे ने कबूला, पंजाब में बालू खनन, तबादलों के लिए दस करोड़ रुपये नकद मिले: ईडी
नयी दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गिरफ्तार भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी ने ‘कबूल’ किया है कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह दावा किया।
प्रादे99 महाराष्ट्र लता स्मारक लीड मांग
भाजपा, कांग्रेस ने लता का स्मारक बनाने की मांग की, शिवसेना ने राजनीति नहीं करने को कहा
मुंबई, मुंबई के शिवाजी पार्क में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने इसी स्थान पर लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की।
वि25 चीन भारत लीड गलवान
शीतकालीन ओलंपिक में गलवान घाटी के सैनिक को मशाल वाहक बनाना मानदंडों को पूरा करता है: चीन
बीजिंग, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून 2020 में सीमा झड़प में शामिल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक मशाल वाहक के तौर पर उतारने के अपने कदम की व्यापक आलोचना के बीच चीन ने सोमवार को कहा कि उसका चयन ‘मानदंडों’ को पूरा करता है।
अर्थ58 शेयर संपत्ति
निवेशकों को तीन कारोबारी सत्रों में हुआ 5.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
नयी दिल्ली, शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.82 लाख करोड़ रुपये घट गयी।
खेल11 खेल ओलंपिक चीन दूसरी लीड पेंग
ओलंपिक में नजर आई पेंग शुआइ, इंटरव्यू में नहीं दिया हर सवाल का जवाब
बीजिंग, चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआइ ने सोमवार को एक नपा तुला इंटरव्यू दिया जिसमें चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दुनिया भर में उसकी कुशलक्षेम को लेकर जताई जा रही चिंता को उसने बड़ी गलतफहमी का नतीजा बताया।
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.