scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहॉप इलेक्ट्रिक ने जयपुर में मेगाप्लेक्स शुरू किया, एक दिन में 100 ई-स्कूटर तैयार करने की क्षमता

हॉप इलेक्ट्रिक ने जयपुर में मेगाप्लेक्स शुरू किया, एक दिन में 100 ई-स्कूटर तैयार करने की क्षमता

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार को जयपुर में अपने अत्याधुनिक मेगाप्लेक्स की शुरुआत की, जिसकी वर्तमान विनिर्माण क्षमता 100 ई-स्कूटर प्रतिदिन है।

हॉप इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि मेगाप्लेक्स में कंपनी के मौजूदा मॉडल एलईओ और एलवाईएफ को तैयार किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि इस संयंत्र में जल्द ही उच्च गति वाली स्वदेशी ई-बाइक ओएक्सओ और एलवाईएफ के उन्नत संस्करण का विनिर्माण भी किया जाएगा।

इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 50,000 इकाई तक की है।

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक केतन मेहता ने कहा, ‘‘आम बजट 2022-23 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए चार्जिंग अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए नीतियां लाई हैं। ऐसे में हमें एक लंबा सफर तय करना है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments