हैदराबाद, सात फरवरी (भाषा) सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के निजीकरण का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंगरेनी कोलियरीज तेलंगाना की बड़ी संपत्ति है। तेलंगाना की जनता सिंगरेनी के निजीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उपयुक्त जवाब देगी।’’
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) सरकार की कोयला खनन कंपनी है। इसमें तेलंगाना सरकार और भारत सरकार की 51:49 के अनुपात में इक्विटी हिस्सेदारी है।
रामा राव के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मंत्री ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को एससीसीएल को लेकर पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि एससीसीएल केवल कोयला खनन कंपनी नहीं बल्कि स्वर्ण खनन कंपनी है और यह तेलंगाना के हजारों युवाओं को रोजगार दे रही है।
रामा राव ने लिखा है कि अगर भाजपा कंपनी के निजीकरण का प्रयास जारी रखती है, ‘‘सिंगरेनी के कर्मचारी और तेलंगाना की जनता दिल्ली में अपनी ताकत दिखाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विरोध प्रदर्शन तीन कृषि कानूनों को लेकर हुए आंदोलन के मुकाबले कहीं बड़ा होगा।’’
रामा राव ने पत्र में हाल के वर्षों में कंपनी के उत्पादन में वृद्धि और अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि निजीकरण कंपनी के पतन का कारण बनेगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.