scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशराज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ओवैसी सुरक्षा ले लें ताकि हम चिंता मुक्त हो सकें

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ओवैसी सुरक्षा ले लें ताकि हम चिंता मुक्त हो सकें

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 3 फ़रवरी को हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने बयान के दौरान कहा कि ओवैसी ने जेड प्लस सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया. मेरी अपील है कि वो सुरक्षा लें लें ताकि हम चिंता मुक्त हो सकें.

अमित शाह ने कहा, त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, उनके पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई. फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग पर राज्यसभा में अमित शाह ने कहा, ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी. वो घटना के बाद सुरक्षित दिल्ली पहुंचे.

ओवैसी पर हमले को लेकर राज्यसभा में अमित शाह ने कहा, ओवैसी जनसंपर्क कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन पर गोलियां चलाई गईं. उक्त घटना को तीन गवाहों द्वारा देखा भी गया.

अमित शाह ने कहा कि मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 3 फ़रवरी को हमला किया गया था. जब वह यूपी के मेरठ के किठौर से वापस दिल्ली के लिए जा रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गईं थी.

share & View comments