नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) प्रमुख डिपॉजिटरी सीडीएसएल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 83.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लि. (सीडीएसएल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 54.03 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 58 प्रतिशत बढ़कर 162.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 103.2 करोड़ रुपये थी।
सीडीएसएल नवंबर 2021 में पांच करोड़ डीमैट खाते पंजीकृत करने वाला पहला डिपॉजिटरी बन गया। इसके अलावा उसने आलोच्य तिमाही के दौरान 91 लाख डीमैट खाते खोले।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.