scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशभारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या गिरकर 12,25,011 हुई

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या गिरकर 12,25,011 हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गई, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 865 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,01,979 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.91 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,06,637 की गिरावट आई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 7.42 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 10.20 प्रतिशत दर्ज की गई।

संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 169.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

मंत्रालय के अनुसार, मौत के 865 नए मामलों में से केरल से 444 और महाराष्ट्र से 68 मामले सामने आए।

देश में अब तक कुल 5,01,979 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 1,43,008, केरल में 57,740, कर्नाटक में 39,300, तमिलनाडु में 37,733, दिल्ली में 25,969, उत्तर प्रदेश में 23,303 और पश्चिम बंगाल में 20,789 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments