सिमडेगा, पांच फरवरी (भाषा) झारखंड में सिमडेगा जिले के एएचटीयू थाने की टीम ने कोलेबिरा पुलिस टीम के सहयोग से शनिवार को मानव तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुमन बिलुंग कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाहनटोली की रहने वाली है। वह गांव की 17 वर्षीय लड़की को 31 जनवरी को दिल्ली में काम दिलाने का लालच देकर सिसई (गुमला) ले गयी थी।
नाबालिग के परिजन को जब पता चला कि शनिवार को उनकी लड़की को सिमडेगा होते हुए राऊरकेला (ओडिशा) के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा है तो इसकी सूचना उन्होंने एएचटीयू थाना प्रभारी को दी।
थाना प्रभारी ने कोलेबिरा थाना क्षेत्र के तेलंगा खड़िया शहीद चौक से मानव तस्करी की आरोपी को धरदबोचा तथा नाबालिग लड़की को मुक्त कराया।
भाषा सं इन्दु शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.