अहमदाबाद, पांच फरवरी (भाषा) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4710 नए मामले आए और 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,96,344 और मृतक संख्या 10,648 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,184 लोगों के ठीक हो जाने से अब तक कुल 11,34,683 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। फिलहाल 51,013 उपचाराधीन मरीज हैं।
अहमदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1484 नए मामले आए। इस दौरान, वडोदरा में 1012, गांधीनगर में 347 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अहमदाबाद जिले में सात लोगों की मौत हो गई। भावनगर में पांच, वडोदरा और सूरत में चार-चार, जामनगर में तीन मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में शनिवार को 2.71 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई। अब तक कुल 9.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए और नौ लोग ठीक हो गए। केंद्रशासित प्रदेश में 48 उपचाराधीन मरीज हैं और संक्रमण के अब तक कुल 11,368 मामले आए हैं जिनमें से 11,316 लोग ठीक हो चुके हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.