गाजियाबाद (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) मोदीनगर में नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में मारी गई छात्राओं की पहचान प्रिया (17) और शिवानी (20) के रूप में की गई है और वे गाजियाबाद के मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी की रहने वाली थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे यह घटना उस समय हुई जब वे घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रही थीं।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन चालक से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जब ट्रेन अप लाइन पर थी तो डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी को देखकर लड़कियां क्रॉसिंग पर रुक गईं, लेकिन जनशताब्दी ट्रेन को नहीं देख पाईं।
अधिकारियों ने कहा कि चालक ने दावा किया कि उसने दो लड़कियों को पटरियों पर खड़ा देखा जहां से जनशताब्दी गुजर रही थी और अपने बयान में उसने कहा है कि उसने कई बार हॉर्न बजाया और यहां तक कि आपातकालीन ब्रेक भी लगाए, लेकिन लड़कियों को बचाने के लिए समय पर ट्रेन को नहीं रोका जा सका।
रेलवे ने कहा कि उसने अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए पटरियों के दोनों ओर सीमाएं बनाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिया 12वीं कक्षा में थी और शिवानी बीएससी कर रही थी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मोदीनगर के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बाबूराम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शव माता-पिता को सौंप दिए गए है।
रेलवे ने कहा कि उनके माता-पिता के अनुरोध के बाद, दोनों लड़कियों के शव बिना पोस्टमार्टम किए उन्हें सौंप दिए गए।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.