नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) शनिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे71 मोदी रामानुजाचार्य
प्रधानमंत्री ने 216 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ प्रतिमा का अनावरण किया
हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 11वीं सदी के वैष्णव संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में यहां 216 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ प्रतिमा का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
चुनाव14 चुनाव उत्तराखंड लीड राहुल
राहुल गांधी बोले-भारत में अब प्रधानमंत्री नहीं, राजा है
किच्छा (उत्तराखंड), कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में अब एक राजा है जिसे लगता है कि उसके द्वारा निर्णय लिए जाते समय लोगों को चुप रहना चाहिए।
प्रादे92 कर्नाटक हिजाब आदेश
कर्नाटक सरकार ने सद्भाव, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया
बेंगलुरु, कर्नाटक में राजनीतिक रंग लेने लगे हिजाब विवाद को समाप्त करने की कोशिश करते हुए, राज्य सरकार ने शनिवार को ऐसे कपड़ों को पहनने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया जो समानता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करते हैं।
प्रादे98 कश्मीर दूसरीलीड भूकंप
जम्मू कश्मीर में 5.7 तीव्रता का भूकंप
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे चरार-ए-शरीफ में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
वि28 अमेरिका गांधी प्रतिमा
न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा विरुपित
न्यूयॉर्क (अमेरिका), मैनहट्टन के समीप यूनियन स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी की आदमकद कांसे की प्रतिमा शनिवार को विरुपित की गयी, जिससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में रोष पैदा हो गया है। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘घृणित’ बताया है।
चुनाव10 चुनाव उप्र अखिलेश
भाजपा का दरवाजा बंद कर ‘ताला’ लगाने का काम करेंगे अलीगढ़ के लोग : अखिलेश
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का ‘दरवाजा’ बंद करके उसमें ‘कुंडी’ लगा देगी और अलीगढ़ के लोग इसमें ‘ताले’ लगाने का काम करेंगे ।
चुनाव 11 चुनाव राजनाथ सपा तुष्टीकरण
राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, समाज बनाने के लिए होनी चाहिए: राजनाथ
मथुरा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए समाजवादी पार्टी की कड़ी आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज बनाने के लिए होनी चाहिए।
चुनाव16 चुनाव पंजाब लीड सिद्धू
मुख्यमंत्री पद के चेहरे से तय होगा 60 उम्मीदवार विधायक बन पाते हैं या नहीं: सिद्धू
चंडीगढ़, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं।
चुनाव7 चुनाव उप्र रालोद राजद्रोह
बिजनौर के रालोद उम्मीदवार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज
बिजनौर (उप्र) : उत्तर प्रदेश में बिजनौर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चुनाव6 चुनाव उप्र बसपा सूची
बसपा ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर शहर की सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है।
प्रादे91 तमिलनाडु नीट लीड बैठक
स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यपाल को फिर से नीट विरोधी विधेयक भेजने का संकल्प लिया गया
चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को राज्यपाल आर एन रवि पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य के नीट विरोधी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए तुरंत केंद्र को भेजने का अपना संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभाया।
प्रादे80 लता मंगेशकर लीड स्वास्थ्य
लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया : डॉक्टर
मुंबई, महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे9 कश्मीर मुठभेड़
श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अर्थ19 लीड सीतारमण उद्योग
वृद्धि को गति देने के लिए कंपनी जगत निवेश बढ़ाएः सीतारमण
नयी दि्ल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय कंपनी जगत से बजट में की गई घोषणाओं का फायदा उठाने के लिए अर्थव्यवस्था में निवेश का अनुरोध करते हुए कहा कि निवेश से वृद्धि का गुणवत्तापूर्ण चक्र शुरू होगा।
खेल13 खेल भारत रोहित लीड ईशान
ईशान किशन मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि वही एकमात्र विकल्प उपलब्ध हैं : रोहित शर्मा
अहमदाबाद, भारत के नये वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं।
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.