तिरुवनंतपुरम, पांच फरवरी (भाषा) केरल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शनिवार को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किये।
नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, केरल आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोविड स्व-लक्षण निगरानी से गुजरना होगा और लक्षण पाये जाने पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बयान में कहा कि एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर नये दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।
दिशा-निर्देशों के मुताबिक, विमान से आने वाले दो फीसदी यात्रियों का कोविड परीक्षण किया जाएगा, चाहे वह किसी भी देश से आने वाले यात्री हों। इसके मुताबिक, इस जांच का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी और कोविड-परीक्षण के लिए यात्रियों का चयन एयरलाइन के अधिकारी करेंगे।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.