शिलांग, पांच फरवरी (भाषा) मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 123 नये मामले सामने आये, जो कल के आंकड़ों से 88 कम है। राज्य में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 92144 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग एक आधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अमन वार ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में चार और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1542 हो गयी है ।
वार ने बताया कि शनिवार को 313 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 88,957 पर पहुंच गयी है।
प्रदेश में फिलहाल 1645 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 22.99 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से नौ लाख 35 हजार 876 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.