चंडीगढ़, पांच फरवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की यहां पीजीआईएमईआर में स्वास्थ्य जांच की जाएगी। पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को कोविड-19 से उबरने के बाद 24 जनवरी को लुधियाना स्थित एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल (94) मुक्तसर से स्वास्थ्य जांच के लिए स्नाताकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ आएंगे।
पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में लांबी निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनावी मैदान में हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.