क्वेटा (पाकिस्तान), पांच फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के पंजगुर और नौशकी में सेना के शिविरों पर हुए हमलों के एक दिन बाद बलूचिस्तान प्रांत के बालघाटार इलाके में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शुक्रवार को तीन आतंकवादी मारे गए।
सेना की मीडिया संबंधी मामलों की शाखा ने बताया कि आतंकवादी पंजगुर इलाके के फ्रंटियर कोर्प शिविर में हुए हालिया हमले संबंधी एक ठिकाने में सेना के अभियान के दौरान मारे गए।
पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारों से लैस हमलावरों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के शिविरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में कम से कम 15 आतंकवादी मारे गए थे। इस घटना में चार सैनिकों की भी मौत हो गई थी।
एक अन्य घटना में बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर चमन में आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंककर हमला किया, जिसमें लेवी (अर्द्धसैन्य कानून प्रवर्तन संगठन) के दो कर्मियों सहित छह लोग घायल हो गए।
‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद बालघाटार इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने को घेर लिया गया और इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकवादी कमांडर सुमेर उर्फ बहार, अल्ताफ उर्फ ललिक और फैलन बलूच के रूप में की गई है, जो होशाब, पंजगुर और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.