हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई, चार फरवरी (भाषा) तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,387 नए मामले सामने आए और इस दौरान गुजरात में 6,097 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,840 नए मामले सामने आए।
तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 2,387 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,74,215 हो गए। राज्य में पिछले एक दिन में कोविड से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4097 हो गई। इस बीच, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 6,097 नए मामले सामने आये। राज्य में अब तक कुल 11,91,634 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 35 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 10614 हो गई। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,840 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 1,412 कम हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के 77,82,640 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले एक दिन में महामारी से 81 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,42,940 पर पहुंच गई।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.