scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमखेलकामिल माशजाक ने दूसरे वरीय मुसेत्ती को टाटा ओपन से बाहर किया, वेस्ली भी हारे

कामिल माशजाक ने दूसरे वरीय मुसेत्ती को टाटा ओपन से बाहर किया, वेस्ली भी हारे

Text Size:

पुणे, चार फरवरी ( भाषा ) पोलैंड के कामिल माशजाक ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस में बड़ा उलटफेर करके दूसरी वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती को हराकर शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

उलटफेर से भरे दिन गत चैंपियन जिरी वेस्ली और वरीयता प्राप्त दो अन्य खिलाड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज कामिल माशजाक ने दुनिया के 66वें नंबर के खिलाड़ी को दो घंटे 13 मिनट तक मुकाबले में 6-2 7-6 6-4 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान कारात्सेव पहले ही दूसरे दौर में क्वालीफायर एलियास वायमेर से हारकर बाहर हो गए हैं।

सेमीफाइनल में कामिल माशजाक के सामने फिनलैंड के 22 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एमिल रुसुवुओरी की चुनौती होगी जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के गत विजेता के खिलाफ 6-3 6-4 की शानदार जीत दर्ज की।

वायमेर ने शानदार लय बरकरार रखते हुए बड़े खिलाड़ियों को शिकस्त देना जारी रखा है। उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानो ट्रावागलिया को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में वह जोआओ सोउसा का सामना करना करेंगे।

सोउसा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनियल अल्तमेयर को आसानी से 6-2 6-3 से मात दी।

एकल खिताब की दौड़ में अब रुसुवुओरी इकलौते वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बचे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी को पुरूष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ल्यूक साविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 6-2 6-4 से शिकस्त दी।

रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी अब शनिवार को सेमीफाइनल में खेलेगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments