scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशहिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, ज्यादातर सड़कें बाधित

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, ज्यादातर सड़कें बाधित

Text Size:

शिमला, चार फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के बीच राज्य के अधिक और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई, जबकि निचली पहाड़ियों व मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला शहर सहित ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में अधिकतर सड़कें बृहस्पतिवार सुबह से ही बाधित हैं।

स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक, हिमाचल में न्यूनतम तापमान केलांग में शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊना में उच्चतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

पुलिस ने एक यात्रा एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पिति, किन्नौर, सिरमौर, मंडी और शिमला जिले में बृहस्तिवार सुबह से लगातार जारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर सड़कें या तो पूरी तरह से अवरुद्ध हैं या फिर आंशिक रूप से खुली हुई हैं।

एक अन्य बयान में शिमला पुलिस ने लोगों से गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की।

पुलिस ने कहा कि आपात यात्रा के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग चुनें और कोई भी समस्या होने की सूरत में 01772812344 पर, 112 पर या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

पुलिस के मुताबिक, शिमला शहर में ज्यादातर सड़कें फिसलन के कारण बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में बर्फ जमा होने के कारण कुफरी, नारकंडा, खिडकी और खरापाथर में भी सड़कें अवरुद्ध हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments