scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएमार मठ में लोहे के टुकड़े की बरामदगी के साथ ओडिशा सरकार की खजाने की खोज समाप्त

एमार मठ में लोहे के टुकड़े की बरामदगी के साथ ओडिशा सरकार की खजाने की खोज समाप्त

Text Size:

पुरी, चार फरवरी (भाषा) प्रसिद्ध एमार मठ में ओडिशा सरकार की खजाने की खोज शुक्रवार को यहां श्री जगन्नाथ मंदिर के दक्षिण-पूर्वी कोने में स्थित सदियों पुराने धार्मिक संस्थान में दबे लोहे के एक टुकड़े की बरामदगी के साथ समाप्त हो गई।

पुरी जिले के उप-कलेक्टर भाबतरन साहू ने कहा कि मठ के फर्श को इसके ट्रस्टी बोर्ड के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों, पुलिस, मजिस्ट्रेट और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में खोदा गया।

अधिकारियों के अनुसार, 2011 में मठ के अंदर से 18 टन वजन की चांदी की 522 सिल्लियां मिली थीं जिनकी कीमत 90 करोड़ रुपये थी और सुरक्षा कारणों से वर्तमान में इसे जिला शस्त्रागार में रखा गया है।

अप्रैल 2021 में मठ के अंदर लगभग 35 किलोग्राम वजन की चांदी की 45 और सिल्लियां मिली थीं। इसके अलावा मठ से एक चांदी का पेड़, चांदी के फूल, 16 प्राचीन तलवारें और गाय की एक कांस्य मूर्ति भी मिली थी। मठ को रामानुजाचार्य ने 1050 ईस्वी में पुरी आने पर स्थापित किया था।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments