scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल अफ्रीका साल भर पहले ही 3,770 करोड़ रुपये का बॉन्ड भुगतान करेगी

एयरटेल अफ्रीका साल भर पहले ही 3,770 करोड़ रुपये का बॉन्ड भुगतान करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) एयरटेल अफ्रीका तय अवधि से एक साल पहले ही मार्च 2022 में 3,772 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड का भुगतान जारी करेगा।

भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बीवी ने 11 मार्च 2013 को ये बॉन्ड जारी किए थे। इनकी परिपक्वता अवधि 10 साल की थी और मार्च 2023 में ये परिपक्व होने वाले थे।

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन बॉन्ड का भुगतान एक साल पहले ही सात मार्च 2022 को कर दिया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘बॉन्ड जारीकर्ता भारती एयरटेल इंटरनेशनल ने 504,915,000 डॉलर का भुगतान करने का फैसला किया है। इसका भुगतान वर्ष 2023 में होने वाला था लेकिन मार्च 2022 में ही बॉन्ड भुगतान कर दिया जाएगा।’

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments