scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकेरल उच्च न्यायालय ने 'रामकथा' कार्यक्रम संबंधी याचिका पर सुनवाई शुरू की

केरल उच्च न्यायालय ने ‘रामकथा’ कार्यक्रम संबंधी याचिका पर सुनवाई शुरू की

Text Size:

कोच्चि, चार फरवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने पठानमथिट्टा जिले के पंबा-त्रिवेणी मनालप्पुरम क्षेत्र में नौ दिवसीय ‘रामकथा’ के आयोजन के लिए दिल्ली के एक ट्रस्ट को दी गई अनुमति के संबंध में स्वत: संज्ञान याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई शुरू की। न्यायालय ने राज्य सरकार और त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) से इस मामले में जवाब मांगा है।

न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति पीजी अजित कुमार की पीठ ने ट्रस्ट को भी नोटिस जारी किया। इन सभी को सात फरवरी तक जवाब देने हैं। नोटिस में पूछा गया है कि क्या कार्यक्रम के लिए वन विभाग से अनुमति ली गई है और क्या इस तरह का कार्यक्रम पूर्व में भी वहां आयोजित किया गया है।

अदालत ने तीन फरवरी को एक खबर के आधार पर कार्यवाही शुरू की, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड द्वारा पहले ही कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट को क्षेत्र पट्टे पर देने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

उच्च न्यायालय में आज सुनवाई के दौरान टीडीबी ने पीठ को बताया कि पथानामथिट्टा के जिला चिकित्सा अधिकारी ने ट्रस्ट से कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने का अनुरोध किया है क्योंकि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण जिला ‘सी’ श्रेणी में आता है।

बोर्ड ने अदालत को बताया कि दिल्ली स्थित नंदकिशोर बाजोरिया चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।

भाषा नेत्रपाल अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments