धर्मशाला (हिप्र), चार फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपकरण खरीदने के लिए अनुसूचित जाति के परिवारों को अनुदान राशि बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की।
उन्होंने प्रत्येक जिले में एक कॉलेज पुस्तकालय का नाम डॉ भीम राव आंबेडकर पुस्तकालय रखने की भी घोषणा की।
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक की यहां अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के परिवारों को उपकरण खरीदने के लिए अनुदान की राशि 1,300 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये की जाएगी तथा सिलाई मशीन खरीदने के लिए 1,800 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये की जाएगी।
भाषा सुभाष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.