scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकर्नाटक में कॉलेजों ने हिजाब के कारण छात्राओं के लिए गेट बंद किए, कई संस्थानों में विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक में कॉलेजों ने हिजाब के कारण छात्राओं के लिए गेट बंद किए, कई संस्थानों में विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक में, वर्तमान में शिक्षा विभाग में सभी सरकारी कॉलेजों के लिए एक समान ड्रेस कोड नहीं है. कॉलेजों को हितधारकों के परामर्श से अपने स्वयं के नियम बनाने की अनुमति है.

Text Size:

बैंगलुरु: हिजाब बनाम भगवा दुपट्टे का झगड़ा अब कर्नाटक के ज्यादातर कॉलेजों में फैल रहा है. एक कॉलेज ने हिजाब पहनने वाली छात्राओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. वहीं दो अन्य कॉलेजों में हिंदू छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनकर अपना विरोध दर्ज किया है.

कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज के अधिकारियों ने गुरुवार को कथित तौर पर हिजाब पहनने वाली स्टूडेंट्स के लिए अपने गेट बंद कर दिए. इन छात्राओं ने अनुरोध किया था कि उन्हें क्लास में बैठने दिया जाए. यह कदम राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी कॉलेजों को ड्रेस कोड पर ‘यथास्थिति’ बनाए रखने के लिए कहे जाने के बाद उठाया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुस्लिम छात्राएं कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण बी.जी से सवाल करती हैं, ‘परीक्षा के लिए सिर्फ दो महीने और हैं. आप हमारा भविष्य और जीवन क्यों नष्ट कर रहे हैं? पहले ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं था. आपने अचानक नियम क्यों बदल दिए?’

दिप्रिंट ने प्रिंसिपल रामकृष्ण बी.जी. कॉल और मैसेज कर इस मामले पर टिप्पणी लेने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.


यह भी पढ़ें : बधाई दो में एक ‘लैवेंडर मैरिज’ दिखाई गई है, धारा- 377 के बाद भारत में LGBT+ की लड़ाई को ठेस पहुंचाती है


इस बीच, कुंडापुर कॉलेज में, हिजाब पहनने वाले लगभग 27 मुस्लिम छात्रों के विरोध में बुधवार को 40 से अधिक हिंदू छात्रों ने कथित तौर पर भगवा स्कार्फ पहना था. इसी तरह के दृश्य कुंडापुर के एक निजी कॉलेज भंडारकर के कला और विज्ञान कॉलेज के साथ-साथ शिवमोग्गा जिले के भद्रावती में सर एम विश्वेश्वरैया सरकारी कला और वाणिज्य कॉलेज में भी देखे गए.

उडुपी जिले के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) कॉलेज फॉर गर्ल्स के मुस्लिम छात्रों के कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष दो अलग-अलग याचिकाओं में दो दिन बाद विरोध प्रदर्शन हुआ. एक में हिजाब (हेडस्कार्फ़) पहनकर कक्षाओं में भाग लेने के लिए अंतरिम राहत की मांग की है, और एक में घोषणा कि हिजाब पहनना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत एक मौलिक अधिकार है.

भद्रावती में सर एम विश्वेश्वरैया सरकारी कला और वाणिज्य कॉलेज के प्रिंसिपल उमा शंकर ने एएनआई की रिपोर्ट में कहा, ‘हमने छात्रों और अभिभावकों को समझाने की कोशिश की है कि एक शैक्षणिक संस्थान में हर कोई समान है और इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. माता-पिता और छात्रों ने हमारे अनुरोध पर ध्यान देने के लिए सहमति व्यक्त की है.’

प्रिंट ने कुंडापुर में भंडारकर के कला और विज्ञान कॉलेज में भी अधिकारियों तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

हिजाब बनाम भगवा दुपट्टे का झगड़ा कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में – विशेष रूप से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में अपना सिर उठाता है – हाल की घटनाओं को उडुपी महिला पीयू कॉलेज द्वारा पिछले महीने हिजाब में कक्षाओं में भाग लेने से रोकने के बाद हवा मिली.

कर्नाटक में, वर्तमान में शिक्षा विभाग में सभी सरकारी कॉलेजों के लिए एक समान ड्रेस कोड नहीं है. कॉलेजों को हितधारकों के परामर्श से अपने स्वयं के नियम बनाने की अनुमति है. हालांकि, विवाद के बाद, राज्य सरकार ने कॉलेजों के लिए ड्रेस कोड पर निर्णय लेने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है.

दिप्रिंट ने कुंडापुर के विधायक हलदी श्रीनिवास शेट्टी से पूछा कि क्या सरकारी पीयू कॉलेज ने स्पष्ट रूप से हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है तो उन्होंने कहा, ‘कई सालों से, कुछ छात्र – शायद हर साल एक या दो – हिजाब पहनकर कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में कभी नहीं.सद्भाव को जानबूझकर बाधित करने का एक संयुक्त कोशिश लगती है. सिर्फ हिजाब ही नहीं, मैंने कॉलेज के अधिकारियों से कहा है कि वे किसी को भी भगवा स्कार्फ पहनने की इजाजत न दें.’

ईसा पूर्व राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री नागेश ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, कॉलेज शुरू होने से पहले स्कूल विकास समिति ने जो भी नियम बनाए थे, उनका पालन करने की जरूरत है. हमने ड्रेस कोड को एक मुद्दे के रूप में देखने के लिए एक समिति का गठन किया है, और हमें पता था कि इससे प्रतिक्रिया मिलेगी. यह सब प्रत्याशित था. हमने सभी कॉलेजों को बता दिया है कि न तो भगवा स्कार्फ और न ही हिजाब की अनुमति होगी. प्रत्येक कॉलेज के लिए केवल निर्धारित ड्रेस कोड की अनुमति होगी. जो इसका उल्लंघन कर रहा है उसे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : सुभाष घई की ऊंची दुकान का फीका पकवान है ‘36 फार्म हाउस’


share & View comments