नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रथम-टर्म की परीक्षाओं के परिणाम सात फरवरी को घोषित करेगा। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘कक्षा 10 वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12 वीं(आईएससी) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम सात फरवरी को घोषित किए जाएंगे। परिणाम काउंसिल के करियर पोर्टल में लॉग इन करके, काउंसिल की वेबसाइट पर और एसएमएस के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं।’’
आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुई थी, जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी।
परीक्षाएं प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित की गईं और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने के बाद शैक्षणिक सत्र को दो टर्म में विभाजित किया गया था और एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का उपयोग करके परिणामों की घोषणा की जानी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी सत्र को दो चरणों में विभाजित किया था और पहले सेमेस्टर की परीक्षा प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित की थी। अभी नतीजों की घोषणा नहीं की गई है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.