scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएल्गार परिषद : वरवर राव को आत्मसमर्पण के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया

एल्गार परिषद : वरवर राव को आत्मसमर्पण के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया

Text Size:

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में कवि, सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव के आत्मसमर्पण करने की समयसीमा शुक्रवार को 28 फरवरी तक बढ़ा दी।

मामले के एक आरोपी राव (83) को फरवरी 2021 में उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य कारणों से अस्थायी जमानत दी थी। उन्हें गत पांच सितंबर को आत्मसमर्पण करना था, लेकिन उन्होंने जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए एक याचिका दायर की और बाद में खराब स्वास्थ्य के आधार पर स्थायी जमानत के लिए एक और अर्जी लगाई।

उसके बाद से उच्च न्यायालय ने विभिन्न कारणों के आधार पर उन्हें नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल के पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने की समय सीमा बढ़ाई है।

अंतिम आदेश के अनुसार राव को पांच फरवरी को आत्मसमर्पण करना था।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की पीठ के समक्ष राव की ओर से पेश वकीलों ने उनकी जमानत अर्जियों का उल्लेख किया। पीठ ने इसके बाद आत्मसमर्पण की तारीख 28 फरवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दी।

राव की जमानत अर्जियों पर आने वाले सप्ताहों में सुनवाई होने की संभावना है।

भाषा

सुरेश अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments