scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशविरोध प्रदर्शन के दौरान महिला राजनेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर आध्यात्मिक नेता पर मामला दर्ज

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला राजनेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर आध्यात्मिक नेता पर मामला दर्ज

Text Size:

पुणे, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंकजा मुंडे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आध्यात्मिक नेता बंद्या तात्या कराडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सतारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कराडकर ने बृहस्पतिवार को सुपरमार्केट और किराना दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस आंदोलन के दौरान आध्यात्मिक नेता ने कथित तौर पर सुप्रिया सुले और पंकजा मुंडे के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की।

पुलिस ने शुरुआत में कराडकर और अन्य के खिलाफ बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कोविड​​-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आध्यात्मिक नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments