भोपाल, चार फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में ‘‘हैप्पीनेस’’ को एक विषय के रुप में शामिल करने पर विचार कर रही है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य आनंद संस्थान (मप्र आनंद विभाग) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अखिलेश अर्गल ने पीटीआई -भाषा को बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए इस विषय पर पुस्तकों का एक मसौदा लगभग तैयार है। वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश में आनंद विभाग स्थापित किया गया था और ऐसा करने वाला यह पहला प्रदेश बना ।
उन्होंने कहा, ‘‘ नवंबर (पिछले साल) में हमने यहां 80 शिक्षकों या प्रशिक्षकों को इस विषय पर एक प्रस्तुति दी थी। इसके अगले माह हमने कक्षा 9 से 12 तक के 80 विद्यार्थियों के साथ पांच दिनों तक बातचीत की और आनंद पुस्तक के मसौदे पर चर्चा की। विषय के लिए उनकी प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक थी।’’
उन्होंने कहा कि पुस्तकों को अंतिम रुप देने के बाद उन्हें मंजूरी के लिए राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के पास भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश संभवत: देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां इस विषय को स्कूलों में पेश किया जाएगा। प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक के सभी विषयों के विद्यार्थियों के लिए यह विषय अनिवार्य होगा।
भाषा दिमो रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.