मंगलुरु, चार फरवरी (भाषा) कर्नाटक बैंक को उसकी नवोन्मेषी सर्वश्रेष्ठ पद्धति ‘केबीएल विकास’ के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘डीएक्स 2021’ डिजिटल रूपांतरण पुरस्कार के लिए चुना गया है। बैंक ने यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कर्नाटक बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एम एस महाबलेश्वर ने सम्मान पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 2017 में शुरू समग्र रूपांतरण यात्रा ‘केबीएल विकास’ ने परिसंपत्ति और देयता उत्पादों में बैंक की डिजिटल क्षमताओं का क्रियान्वयन, वैकल्पिक वितरण चैनलों के तहत ग्राहक अनुभव और बिक्री और विपणन की एक मजबूत संस्कृति बनाने में मदद दी।
केबीएल विकास के अगले चरण के तौर पर बैंक ने हाल में ‘केबीएल नेक्स्ट’ शुरू किया है जिसका लक्ष्य डिजिटल पहलों को अगले स्तर तक ले जाना और भविष्य के डिजिटल बैंक के रूप में विकसित होना है।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.