scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर तेल नियामक पीएनजीआरबी के नये प्रमुख होंगे

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर तेल नियामक पीएनजीआरबी के नये प्रमुख होंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को बृहस्पतिवार को देश के तेल एवं गैस नियामक पीएनजीआरबी का प्रमुख चुना गया।

कपूर 30 नवंबर, 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) का चेयरमैन चुना गया है। उनका चयन 12 से अधिक उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद हुआ।

उनके नाम को अब मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद वह पदभार ग्रहण कर सकेंगे।

सूत्रों ने कहा कि ओएनजीसी (ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन) के पूर्व चेयरमैन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के पूर्व निदेशक समेत 13 उम्मीदवारों ने पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये आवेदन दिया था।

इनमें से मंत्रालय ने सात नाम छांटे थे।

नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली खोज-सह-चयन समिति ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिये, जिसमें कपूर को चुना गया।

इस पद के लिये नवंबर में दोबारा से विज्ञापन निकला गया था।

इससे पहले, जून 2021 में समिति ने पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय का चयन किया था। लेकिन उनकी नियुक्ति की पुष्टि नहीं हुई। अत: फिर से विज्ञापन निकाला गया।

पीएनजीआरबी के चेयरमैन का पद चार दिसंबर, 2020 से खाली पड़ा है। दिनेश के सर्राफ का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह पद खाली हुआ था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments