scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज 400 करोड़ में डीबी रियल्टी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

गोदरेज प्रॉपर्टीज 400 करोड़ में डीबी रियल्टी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज डीबी रियल्टी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी झुग्गी-झोपड़ी पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए एक संयुक्त मंच की स्थापना को 300 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीबी रियल्टी के संयुक्त मंच का कुल आकार 600 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियां इसमें आधा-आधा निवेश करेंगी।

मुंबई की गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल्टी कंपनियों में है। कंपनी ने कुल मिलाकर 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने डीबी रियल्टी में निवेश को मंजूरी दे दी है।

पिरोजशा ने कहा, ‘‘हम डीबी रियल्टी में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम वॉरंट जारी कर हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि डीबी रियल्टी के पास झुग्गी-झोपड़ी पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए मजबूत क्षमता है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस नए क्षेत्र में उतरने जा रही है। इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी डीबी रियल्टी के साथ रणनीतिक भागीदारी रहेगी। हम संयुक्त रूप से 600 करोड़ रुपये का मंच बनाएंगे।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments