बेंगलुरु, तीन फरवरी (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में गडग पहला जिला बन गया है जहां 15-17 आयु वर्ग के सौ प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है ।
मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल मिलाकर इस आयु वर्ग के 72 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है।
सुधाकर ने एक बयान में कहा, “कर्नाटक में गडग ऐसा पहला जिला बन गया है जहां 15-17 आयु वर्ग के सौ प्रतिशत बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। कर्नाटक में अब तक 72 प्रतिशत बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है।”
मंत्री ने ट्वीट में कहा कि 55,880 किशोरों में से 55,735 को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। उन्होंने कहा कि कि राज्य में 31,75,000 किशोरों में से 22,95,996 को पहली खुराक दी गई है।
भाषा यश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.