scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाइटन का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 91 प्रतिशत बढ़कर 1,012 करोड़ रुपये पर

टाइटन का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 91 प्रतिशत बढ़कर 1,012 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) टाटा समूह की आभूषण और घड़ी कंपनी टाइटन कंपनी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 91 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उपभोक्ता कारोबार में बेहतर मांग से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 530 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 10,094 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,659 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 8,750 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,918 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी के आभूषण कारोबार की आय 37 प्रतिशत बढ़कर 8,563 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं घड़ी और वियरेबल कारोबार की आय 29 प्रतिशत बढ़कर 708 करोड़ रुपये रही।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments