नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कनाडा में खालिस्तान-समर्थक तत्वों का एक छोटा सा समूह भारत विरोधी भावनाओं को फैला रहा है और सरकार इस मसले पर वहां की सरकार से लगातार बातचीत कर रही है।
उन्होंने राज्यसभा को बताया कि दोनों देशों की सरकारों ने द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर भारत और कनाडा की सार्वभौमिकता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के बुनियादी सिद्धांतों को मान्यता दी है।
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की एक बहुत बड़ी जनसंख्या है और वह भारत के साथ भावनात्मक संबंध रखते हैं। उन्होंने भारत और कनाडा के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में खालिस्तान-समर्थक तत्वों का एक छोटा सा समूह, जो अपने अतिवादी बयानों और गतिविधियों से भारत-विरोधी भावनाओं को फैलाते हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार देशविरोधी गतिविधियों से संबंधित इन चिंताओं को दूर करने के लिए कनाडा की सरकार के साथ निकटता से संपर्क बनाए हुए है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.