scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशगुजरात: किशन बोलिया हत्या मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

गुजरात: किशन बोलिया हत्या मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, तीन फरवरी (भाषा) गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने किशन बोलिया की हत्या के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बोलिया को हाल में कथित आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर गोली मार दी गई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त बी.एच. चावड़ा ने कहा कि बुधवार को हुईं गिरफ्तारियों के बाद एटीएस द्वारा अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या आठ हो गई है। गिरफ्तार लोगों में दो मुस्लिम धर्मगुरू भी शामिल हैं।

बोलिया की 25 जनवरी को अहमदाबाद जिले के धंधुका शहर में शब्बीर चोपडा और इम्तियाज पठान ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने दावा किया था कि इस पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

चावड़ा ने कहा कि चोपडा और उसके दोस्त पठान ने पहले भी इसी तरह की फेसबुक पोस्ट साझा करने के लिए पोरबंदर के निवासी साजन ओडेदरा को मारने की योजना बनाई थी।

बुधवार को राजकोट में रहने वाले पिस्तौल आपूर्तिकर्ता रमीज सेता, पोरबंदर के निवासी मोहम्मद हुसैन खत्री और धंधुका के मतीन मॉडन को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, ”दो आरोपी ओडेदरा को मारने के लिए पोरबंदर गए थे, जिन्होंने इसी तरह की पोस्ट साझा की थी। उस समय, खत्री ने उन्हें ओडेदरा का घर दिखाया था, रहने की व्यवस्था की थी और जानकारी इकट्ठा करने में दोनों की मदद की थी। चूंकि ओडेदरा उस समय जेल में था, इसलिये दोनों उसे मार नहीं सके और घर लौट गए।”

अधिकारी ने बताया कि चोपडा और पठान जब धंधुका में बोलिया की हत्या के बाद फरार थे तो मॉडन ने उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की थी और उन्हें आठ हजार रुपये दिये थे।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments