नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों में पिछले एक हफ्ते में 60 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है। वहीं डीडीएमए स्थिति में सुधार के मद्देनजर शुक्रवार को कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील देने पर चर्चा करने के लिए बैठक करने वाला है।
पिछले कई दिनों से रोजाना मामलों की संख्या, संक्रमण दर और कई अन्य स्थितियों में सुधार देखा गया है, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से मृतकों की संख्या में खास कमी नहीं आई है।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 26 जनवरी को 10.59 फीसदी संक्रमण दर के साथ रोजाना मामलों की संख्या 7498 और मृतकों की संख्या 29 दर्ज की गई। उस दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,315 थी जबकि कुल मृतकों की संख्या 25,710 थी।
आंकड़ों के अनुसार, दो फरवरी को 4.73 फीसदी संक्रमण दर के साथ रोजाना मामलों की संख्या 3028 रह गई और मृतकों की संख्या 27 रही। उस दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,870 रह गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 25,919 हो गई।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह पिछले एक हफ्ते में 210 लोगों की मौत हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में करीब 61 फीसदी की कमी आई।
दिल्ली में महामारी की स्थिति में सुधार आने के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को बैठक होने वाली है जिसमें कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने पर भी चर्चा हो सकती है।
भाषा नीरज नीरज उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.