नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में साध्वी विभानंद गिरि को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
एनसीडब्ल्यू ने एक ट्वीट में कहा कि उसने 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। एक वीडियो में गिरि को कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए सुना गया था।
आयोग ने ट्वीट किया, “एनसीडब्ल्यू ने मामले का संज्ञान लिया है और साध्वी विभानंद गिरि से वीडियो में की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि 48 घंटे के भीतर जवाब दिया जाए।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.