scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशराहुल गांधी ने की 'राजीव युवा मितान क्लब योजना' की शुरुआत

राहुल गांधी ने की ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरुआत

Text Size:

रायपुर, तीन फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरुआत की।

कांग्रेस सांसद गांधी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरुआत की।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा रहे हैं जिससे युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ सकें।

उन्होंने बताया कि इसके तहत राज्य में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 युवा तक शामिल हो सकेंगे, जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच होगी।

उन्होंने बताया कि युवा मितान क्लब योजना के संचालन के लिए राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियां गठित की गयी हैं।

भाषा संजीव

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments