नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने भारत से एक लाख से अधिक गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने सितंबर, 2019 में निर्यात शुरू किया था।
किआ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने ढाई साल से कम की अवधि में ही यह आंकड़ा पार कर लिया है, जो भारत को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराता है।
किआ इंडिया ने कहा कि उसने पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत के 91 देशों में अपनी गाड़ी सेल्टोस और सॉनेट का निर्यात किया है। फिलहाल सेल्टोस और सॉनेट के निर्यात का हिस्सा क्रमश: 77 और 23 फीसदी है।
किआ के अनुसार निर्यात शुरू करने के बाद से कंपनी ने जनवरी, 2022 तक कुल 1,01,734 इकाइयों का निर्यात किया है।
भाषा जतिन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.