नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
चुनाव2 चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश
दलित तय करेंगे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा या गठबंधन
सरधना (मेरठ), तीन फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में जो महत्व योगी आदित्यनाथ का है वही राज्य के पश्चिमी इलाके में उसके तेज तर्रार नेता संगीत सिंह सोम का है। मेरठ जिले के सरधना विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और इस बार फिर से चुनाव मैदान में उतरे सोम की छवि योगी की तरह ही कट्टर हिंदूवादी नेता की है और संयोग से इस बार उनकी भी परेशानियां कम नहीं हैं। कारण, चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, जिसके लिए वह जाने जाते हैं, जातियों की गोलबंदी को पूरी तरह भेद नहीं पा रहा।
दि13 न्यायालय गेट
उच्चतम न्यायालय ने गेट परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते पांच फरवरी को होने वाली इंजीनियरिंग परीक्षा में स्नातक योग्यता टेस्ट (गेट) को स्थगित करने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।
प्रादे24 उप्र योगी अपराध
पिछली सरकारों ने पुलिस को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीज बनाया, हमने किया सुधार : योगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पिछली सरकारों पर अपने-अपने शासनकाल में पुलिस को व्यक्तिगत उपयोग की चीज बना लेने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पुलिस सुधार की दिशा में ठोस कार्य किए हैं।
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले, 1008 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई है।
प्रादे13 अंडमान कांग्रेस तेदेपा गठबंधन
अंडमान में पंचायत, नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेदेपा के साथ गठबंधन किया
पोर्ट ब्लेयर : कांग्रेस की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह इकाई ने केंद्र शासित प्रदेश में नगरपालिका और पंचायत चुनावों के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ गठबंधन किया है।
वि12 पाक लीड हमला
पाकिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमला: चार आतंकवादी मारे गए, एक सैनिक की मौत
कराची (पाकिस्तान) : हथियारों से लैस हमलावरों ने पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम चार आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया।
प्रादे16 बंगाल नगरपालिका चुनाव नोटिस
पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को कराने की घोषणा की।
अर्थ8 पीएमआई सेवा
देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी के दौरान नरम पड़ीं
नयी दिल्ली : देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी के महीने में नरम पड़ गईं। कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ने के बीच नए कारोबार में काफी धीमी गति से वृद्धि हुई। बृहस्पतिवार को जारी एक मासिक सर्वे में यह कहा गया।
अर्थ5 पाकिस्तान आईएमएफ ऋण
आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए अपने छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है।
खेल2 खेल अंडर 19 कप लीड भारत
कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में
ओसबोर्न : अपनी असाधारण प्रतिभा की बानगी पेश करने वाले कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.