मुंबई, दो फरवरी (भाषा) यहां मुलुंड के पूर्वी उपनगर में पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक फर्म में कथित रूप से डकैती डाली और 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर पांच रास्ता इलाके में अंगड़िया सेवाएं प्रदान करने वाली एक फर्म में हुई। उन्होंने कहा कि पांच लोग परिसर में घुस गये और मालिक और एक अन्य कर्मचारी को रिवॉल्वर से डराकर 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुकान और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है।
एक अंगडिया फर्म शुल्क के लिए अधिकतम 24 घंटों के भीतर धन, हीरे और आभूषणों के हस्तांतरण जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
जोन सात के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम ने कहा, ‘‘हम भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे।’’
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.