scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशकोडानाडु डकैती-हत्या मामले के आरोपी ने जेल वापस भेजने का अनुरोध किया

कोडानाडु डकैती-हत्या मामले के आरोपी ने जेल वापस भेजने का अनुरोध किया

Text Size:

उद्गमंडलम (तमिलनाडु), दो फरवरी (भाषा) कोडानाडु एस्टेट डकैती-हत्या मामले के एक आरोपी ने जिला सत्र अदालत में याचिका दाखिल कर वापस जेल भेजने का अनुरोध किया है। आरोपी ने कहा है कि उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण उसे यहां घर और काम नहीं मिल रहा ।

वह पिछले नवंबर से सशर्त जमानत पर है और उसे शहर नहीं छोड़ने तथा हर सोमवार अदालत के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिये कहा गया है।

आरोपी ने अपनी याचिका में जमानत की शर्तों को पूरा करने में सक्षम नहीं होने के कारण वापस जेल भेजने की अपील की। आरोपी ने कहा है कि उसे उद्गमंडलम में कोई नौकरी या उचित आवास नहीं मिला और होटल व अतिथि गृह उसे रहने के लिये कमरा नहीं देना चाहते।

आरोपी ने कहा कि उसने खराब स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए अदालत में याचिका दायर की है, इसलिए वह वापस जेल जाना चाहता है। याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता कोडानाडु एस्टेट का इस्तेमाल करती थीं। 2016 में उनके निधन के बाद आरोपी ने वहां एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया तथा कीमती सामान लेकर फरार हो गया था।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments