लेह, दो फरवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 165 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,021 हो गयी। बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 225 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,104 हो गयी है, जिनमें से 724 मरीज लेह में और 381 मरीज कारगिल में हैं।
अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के 77 नये मामले लेह में सामने आए, जबकि 88 मामले कारगिल जिले में सामने आए। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 225 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 166 मरीजों की लेह में जबकि 59 मरीजों की मौत कारगिल जिले में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 147 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24,710 हो गयी।
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.