scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता का नया बैच शामिल

दिल्ली सरकार में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता का नया बैच शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 2 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने शहर के पर्यावरण प्रशासन और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 30 कनिष्ठ अभियंता और 22 ग्रीन फेलो(पर्यावरण शोधार्थी) के नए बैच को शामिल किया है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक अभियंता और फेलो सरकार के पर्यावरण प्रवर्तन और नियामकीय उपायों को मजबूती प्रदान करेंगे। ग्रीन फेलो सरकार के अनोखे फेलोशिप कार्यक्रम का हिस्सा हैं। दिल्ली की हरित पहल में युवा पेशेवरों के योगदान के लिए इस कार्यक्रम को तैयार किया गया है। कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की क्षमता को बढ़ाने का काम करेंगे।

अरविंद केजरीवाल सरकार का ‘ग्रीन दिल्ली फेलोशिप कार्यक्रम’ युवा, उत्साही पेशेवरों के लिए है ताकि वे रचनात्मक तरीके से दिल्ली का पर्यावरण सुधारने में सहयोग कर सकें। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘लगभग तीन दशकों में पहली बार 30 कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता की भर्ती करके डीपीसीसी को भी और मजबूत किया गया है।’’ इसमें कहा गया है कि फेलो और अभियंता दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की करीबी निगरानी में विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर काम करेंगे। इनमें वायु प्रदूषण, जंगलों एवं आर्द्रभूमि का संरक्षण, यमुना की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य पर्यावरणीय मुद्दे शामिल होंगे।

भाषा

संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments