scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशभारत, पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग की बैठक का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है: सिंधु आयुक्त

भारत, पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग की बैठक का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है: सिंधु आयुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) भारत के सिंधु आयुक्त पी. के. सक्सेना ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक होने वाली है, लेकिन अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।

सक्सेना पाकिस्तानी मीडिया की उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिसमें कहा गया है कि सिंधु जल के भारतीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल स्थायी सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने वाला है।

सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सिंधु जल संधि के तहत 31 मार्च को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में कम से कम एक बार बैठक करना अनिवार्य है। इसलिए बैठक होनी है। हालांकि, अभी तक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।’’

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत रावी, व्यास और सतलज का जल विशेष रूप से भारत के लिए होगा जबकि सिंधु, चेनाब और झेलम नदियों के जल के उपयोग पाकिस्तान करेगा ।

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments